भीलवाड़ा, अक्टूबर 24 -- भीलवाड़ा में पेट्रोल पंपकर्मी को थप्पड़ मारने के विवाद में सस्पेंड चल रहे RAS अधिकारी छोटूलाल शर्मा पर उनकी पहली पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व पत्नी का कहना है कि छोटूलाल की यह पहले से ही आदत रही है कि जब भी किसी से झगड़ा होता है तो वह महिलाओं को आगे कर देता है और फिर कार्रवाई से बच जाता है। पहली पत्नी ने बताया कि वर्ष 2008 में उनकी शादी छोटूलाल से हुई थी। मैं उनकी पहली पत्नी हूं फर्जी साइन से पति छोटूलाल ने तलाक के कागज बनवाए मैंने इसकी शिकायत की और जोधपुर हाईकोर्ट में मुकदमा किया। मैं आज भी उसके नाम का सिंदूर लगाती हूं। कोर्ट में तारीख मिल रही है पर न्याय नहीं मिल रहा है। पूर्व पत्नी ने बताया कि कॉलेज के समय भी छोटूलाल कई बार गलत हरकतें कर चुका है। वह झगड़ा और लड़कियों को छेड़कर मुझे आगे कर दिया करता था। फि...