नई दिल्ली, जुलाई 23 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुत जल्दी चीन की यात्रा कर सकते हैं। ट्रंप ने मंगलवार को कहा है कि उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन आने का न्योता दिया है और वह इस पर बहुत जल्द फैसला लेंगे। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच ट्रंप का चीन दौरा दोनों देशों के लिए अहम साबित हो सकता है। यह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात होगी। ट्रंप ने मंगलवार को वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए चीन दौरे को लेकर जानकारी दी। ट्रंप ने कहा, "राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुझे चीन आने का निमंत्रण दिया है, और मैं बहुत जल्दी इसकी उम्मीद कर रहा हूं।" ट्रंप ने आगे कहा, "मुझे बहुत से लोगों ने आमंत्रित किया है हम जल्द ही इन पर फैसले ले लेंगे।" इस बीच मामले से अवगत लोगों ने बताया है कि ...