लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और लोकायतन संस्था की ओर से अलीगंज स्थित कौशल विकास मिशन सभागार में काव्य कौशलम नामक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें प्रख्यात कवि और शायरों ने शिरकत कर अपनी रचनाओं से खूब वाहवाही लूटी। इसका संयोजन संस्था की अध्यक्ष डॉ. मालविका हरिओम ने किया। एक शाम शायरी और कविता के नाम कार्यक्रम में प्रमुख सचिव और कवि डॉ. हरिओम ने हंसी है रात फजाओं में रोशनी कम है, मुझे गले से लगाओ कि जिंदगी कम है.. और मालविका हरिओम ने हर कोई हालात से मजबूर है, जिसको समझो पास वो ही दूर है.. सुनाकर मन मोह लिया। प्रख्यात कवि पंकज प्रसून ने हम सोशल मीडिया के झूले में कुछ इस तरह से झूल रहे हैं, पासवर्ड तो याद है पर पड़ोसी को भूल रहे हैं.. सुनाया। कवयित्री शिखा श्रीवास्तव ने हर एक सपना सच होगा ये आस जरूरी है, सीता...