नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- एशिया कप में गुरुवार को सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हरा दिया। पॉइंट्स टेबल के आधार पर ये मैच वर्चुअल सेमीफाइनल हो गया था और इस जीत के साथ पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंच गई है। अब 28 सितंबर यानी रविवार को दुबई में भारत-पाकिस्तान फाइनल देखने को मिलेगा जो एशिया कप के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है। इस बीच पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की उकसाऊ भाव-भंगिमाओं पर चुप्पी तोड़ी है। हेसन ने कहा कि चर्चाएं फील्ड से बाहर के ड्रामा की है लेकिन उनका फोकस इस पर बना हुआ है कि पाकिस्तान बढ़िया क्रिकेट खेले। उनका काम बस इतना ही है। बीसीसीआई ने रऊफ और फरहान की भाव-भंगिमाओं को लेकर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट और आईसीसी में शिकायत की है। दोनों को शुक्रवार को रिची रिचर्डसन के सा...