नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में 2020 में हुए दंगों से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान वकील के जवाब से जज साहब नाराज हो गए। उन्होंने मामले की शिकायत दिल्ली हाईकोर्ट और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कर दी। दरअसल सुनवाई के दौरान जज ने वकील से पूछा कि वह दंगों के एक मामले में गवाहों से जिरह के लिए तैयार क्यों नहीं है, तो वकील ने जवाब दिया कि 'वह सिर्फ एक प्रॉक्सी वकील हैं।' उनके जवाब पर आपत्ति जताते हुए अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) पुलस्त्य प्रमाचला ने मामले को दिल्ली हाईकोर्ट और दिल्ली बार काउंसिल को भेज दिया। अदालत 2020 में न्यू उस्मानपुर पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही थी। मामले की सुनवाई 2021 से चल रही है। आरोपियों पर 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान हत्या, ...