वाशिंगटन, अक्टूबर 1 -- वाइट हाउस में मंगलवार को एक ऐसी मजेदार घटना घटी, जिससे वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मीडिया को संबोधित कर रहे थे, तभी उनके ठीक पीछे खड़े स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को अचानक छींक आ गई। यह हादसा तब हुआ जब ट्रंप दवाओं की कीमतें कम करने के लिए फाइजर के साथ एक प्रमुख समझौते की घोषणा कर रहे थे। कैनेडी ने बेहद सलीके से छींका लेकिन ट्रंप की नजर उस पर पड़ ही गई। ट्रंप ने अपनी बात बीच में रोक दी और हंसते हुए कहा कि गॉड ब्लेस यू बॉबी! उम्मीद है कि मुझे अभी कोविड नहीं हुआ होगा। उनके इस मजाक भरे बयान पर मौके पर उपस्थित अधिकारी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। हंसी के ठहाकों के बीच ट्रंप ने फौरन फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला की ओर रुख किया और बोले कि आपको पास पैक्सलोविड (कोवि...