इंदौर, जून 11 -- शादी के चंद दिनों के भीतर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराने के आरोप में गिरफ्तार की गई सोनम रघुवंशी खुद को बचाने के लिए हर पैंतरा आजमा रही है। पति की हत्या को लूटेरों की करतूत दिखाने की कोशिश के बाद अब उसकी 'नई चाल' याददाश्त खो जाने की है। वह कई सवालों के जवाब में कह देती है, 'मुझे कुछ याद नहीं आ रहा है।' सोनम रघुवंशी यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि पति की हत्या के आघात से उसकी याददाश्त खो गई है, जिसे अंग्रेजी में trauma induced amnesia कहा जाता है। सोमवार को यूपी के गाजीपुर में हिरासत में लिए जाने के बाद यूपी पुलिस ने सोनम से कुछ सवाल-जवाब किए थे। उधर, शिलॉन्ग और इंदौर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। यह भी पढ़ें- राजा की हत्या के बाद राज के पास इंदौर गई थी सोनम, 'ऑपरेशन हनीमून' में खुलासा...