पूर्णिया, नवम्बर 5 -- पूर्णिया। मतदाता के जागरुक होने से ही उनके अधिकारों और हितों की रक्षा हो सकती है। पूर्णिया के वरिष्ठ रंगकर्मियों में शुमार गोविन्द कुमार रंगमंच क्षेत्र में हमेशा से अपना बहुमूल्य योगदान देते आए हैं। भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमेशा से इनकी पूरी आस्था रही है। साथ ही साहित्य के क्षेत्र में भी इनकी एक अलग पहचान रही है। उनका कहना है कि जन-जन को अपने वोट की ताकत को जानना होगा। यह उनका संवैधानिक अधिकार है। लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालने के लिए सभी को आगे आना होगा। बिहार प्रदेश के आम चुनाव 2025 में समाज के सभी वर्गों से बढ़ चढ़कर मतदान करना चाहिए। वह स्वयं तो सजग नागरिक के रुप में अपने दायित्व के निर्वाह करते हुए मतदान के लिए उत्सुक हैं ही साथ ही समाज के सभी वर्ग के लोगों और सभी कलाकारों से यह आग्रह किया है कि सभी अप...