नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि एसआईआर के तहत उन्हें अब तक किसी भी अधिकारी की ओर से कोई नामांकन फॉर्म व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र 'जागो बांग्ला' समेत कुछ मीडिया संस्थानों ने खबर दी थी कि ममता ने बीएलओ से व्यक्तिगत रूप से नामांकन फॉर्म प्राप्त किए। इसके बाद ममता ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इन खबरों को खारिज किया। कहा कि एक बीएलओ बुधवार को हमारे क्षेत्र में आए थे। वह आवास के कार्यालय में आए और वहां मौजूद मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी ली और फॉर्म सौंपे। साथ ही कहा कि यह खबर गलत है कि मैं अपने आवास से बाहर आई और फॉर्म स्वयं स्वीकार किए। कहा कि उन्होंने अभी कोई फॉर्म नहीं भरा है और तब तक नहीं भरेंगी जब तक राज्य के सभी निवासी अपने फॉर्म नहीं भर...