बेंगलुरु, जून 8 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद एक पिता का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पिता के बेटे की जान भगदड़ में चली गई थी, जिसके बाद वह उसकी कब्र पर पहुंचकर खूब रोए। 21 वर्षीय भूमिक लक्ष्मण की मौत भगदड़ के दौरान हो गई थी। उसके पिता बीटी लक्ष्मण हसन जिले में अपने बेटे की कब्र देखते ही उससे लिपट गए और जोर-जोर से रोने लगे। बेटे की कब्र पर लेटे पिता बार-बार कह रहे थे, ''मैं भी यहीं रहना चाहता हूं, मैं अब कहीं नहीं जाना चाहता।'' उन्होंने कहा कि मैंने जो जमीन उसके लिए खरीदी थी, वहीं उसका स्मारक बन रहा है। किसी भी पिता को ऐसा न सहना पड़े, जो मुझे सहना पड़ रहा है। इस दौरान, उनके आस-पास कुछ लोग उन्हें आश्वस्त करने की कोशिश करते हुए देखे ...