संवाददाता, जुलाई 17 -- बागपत में हाथ-पांव पर सुसाइड नोट लिखकर जान देने वाली मनीषा का अब मौत से पहले का वीडियो सामने आ रहा है। इस वीडियो में छपरौली क्षेत्र के रठौडा गांव की रहने वाली मनीषा ने कैमरे के सामने रो-रोकर अपने साथ हुए अत्याचारों की पूरी दास्तां बयां की है। वह इसमें बार-बार भावुक हो रही है मगर इसे देखने वाले लोगों की भी आंखे छलक आती है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो मनीषा की मौत से ठीक पहले का है। वीडियो में मनीषा बेहद टूटे और डरे हुए स्वर में बता रही है कि उसकी ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं। पति कुंदन, सास-ससुर और देवर लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से अत्याचार करते रहे। ससुराल पक्ष द्वारा उसे करंट देकर मारने की कोशिश की गई, गर्भपात कराया गया और लगातार थार गाड़ी समेत नकदी की मांग की जाती रही। उसने...