देहरादून, जनवरी 6 -- उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने देहरादून में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर, एक्ट्रेस उर्मिला सनावर और विपक्षी दलों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र तथा आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इन लोगों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में उन्हें झूठा फंसाने, उनकी और भाजपा की छवि धूमिल करने की साजिश रची। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दुष्यंत गौतम ने तहरीर में कहा है कि ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने योजनाबद्ध तरीके से उनके खिलाफ मोर्चा खोला। सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक, मनगढ़ंत और आपत्तिजनक ऑडियो-वीडियो प्रसारित किए गए, जिनमें उनका नाम अंकिता हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है। यह भी पढ़ें- सीबीआई जांच से परहेज नहीं, अगर जरूरत...