नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- वर्ल्ड कप 2023 भले ही टीम इंडिया नहीं जीत पाई, लेकिन आज दो साल के बाद भी कोई भी भारतीय टीम पर उंगली नहीं उठा सकता। भारतीय टीम ने जिस तरह की क्रिकेट खेली थी, वह अलग स्तर की थी। विराट कोहली के 765 रन, रोहित शर्मा के 597 रन, श्रेयस अय्यर के 530 रन, मोहम्मद शमी के 24 विकेट और जसप्रीत बुमराह के 20 विकेट कोई नहीं भूलेगा। भारत ने सेमीफाइनल तक 10 मैच जीते, लेकिन फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हारा। इस हार के बाद रोहित शर्मा 10-15 तक इस हार पर यकीन नहीं कर पाए थे और वे देश के बाहर चले गए थे। रोहित शर्मा ने विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा था, "देखिए, जब हम फाइनल मैच हारे तो मुझे 10-15 दिन तक यकीन नहीं हो रहा था कि हम कैसे हार गए। मैं दो या तीन दिन के बाद तुरंत ही बाहर चला गया था देश के, क्योंकि मुझे एकदम स्विच ऑफ होना था औ...