प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। साहित्यिक संस्था सरोकार की ओर से रविवार को जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सभागार में प्रो. ओपी मालवीय व भारती मालवीय स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विशिष्टजनों प्रो. अली अहमद फातमी, प्रो. वसुधा पांडेय, प्रो. हेरंब चतुर्वेदी, प्रियदर्शन मालवीय व संस्था के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वर्ष 2025 के पुरस्कार से वरिष्ठ कथाकार मो. आरिफ को 25 हजार रुपये की राशि, अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। पुरस्कार से अभिभूत वरिष्ठ कथाकार ने कहा कि इस पुरस्कार को प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जो प्रो. मालवीय के नाम से उनका परिवार देता आ रहा है। मुझे इलाहाबाद की मिट्टी से बने होने का सुख व गौरव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि प्रो. मालवीय स्वयं में इलाहाबाद व प्रयागराज की समृद्ध विरास...