नई दिल्ली, फरवरी 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारतीय पत्रकार की बात ही समझ नहीं आई। अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने खुलकर कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने किसी पत्रकार के एक्सेंट या बोलने के तरीके पर सवाल उठाए हों। वार्ता के दौरान भारतीय पत्रकार ने अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर ट्रंप से सवाल किया। खास बात है कि उस समय पीएम मोदी पास ही खड़े हुए थे। ट्रंप ने पत्रकार से कहा, 'आपको और तेज बोलना होगा...।' इसके बाद जब पत्रकार ने दोबारा सवाल किया, तो ट्रंप ने कहा, 'मुझे आपका कहा एक शब्द भी समझ नहीं रहा है।' उन्होंने कहा, 'यह शायद एक्सेंट की वजह से है। यह मेरे लिए समझना थोड़ा मुश्किल है।'पहले भी ...