नोएडा, सितम्बर 23 -- नोएडा में शिक्षक दिवस के मौके पर चार सितंबर को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया। छात्रा की मां ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उसके साथ आखिरी मिनट में जो घटा उसे जानने के लिए जिम्मेदारों से गुहार लगाई है। एक मिनट 47 सेकेंड के वीडियो में मां तृप्ता शर्मा ने कहा कि बेटी तनिष्का शर्मा सेक्टर-31 स्थित प्राइवेट स्कूल में कक्षा छह में पढ़ती थी। उन्होंने खुद चार सितंबर को बेटी को स्कूल छोड़ा था। स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम था। करीब 11.30 बजे स्कूल से एक शिक्षक का फोन आया कि तनिष्का बेहोश हो गई है। आप कैलाश अस्पताल पहुंचिए, वहीं हम लोग तनिष्का को ले जा रहे हैं। जब तृप्ता शर्मा अस्पताल पहुंचीं तब डॉक्टरों ने बताया कि वह मृत अवस्था में ही ...