मुजफ्फर नगर, जून 7 -- शुक्रवार को मीरापुर के मुझेड़ा टोल प्लाजा पर आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए धरना प्रदर्शन के दौरान हंगामा करने व टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने तथा आसपा नेता द्वारा टोल प्लाजा मे आग लगाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा मैनेजर की तहरीर पर भीम आर्मी व आसपा नेता समेत 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को मुझेड़ा टोल प्लाजा पर आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के जिला प्रभारी हुमायूं सिद्दीकी व भीम आर्मी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौतम रवि के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने धरना प्रदर्शन किया था तथा जमकर हंगामा करते हुए वाहनों को टोल फ्री कर दिया था। इस दौरान टोल प्लाजा के मैनेजर आकाश चौधरी ने प्रदर्शनकारियों पर टोल प्लाजा में तोड़फोड़ करने का ...