पीलीभीत, नवम्बर 21 -- गांव मुझा के पास गुरुवार देर रात गन्ने के खेत में बाघ ने आवारा पशु का शिकार कर दिया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सुबह खेत पहुंचे किसानों ने गन्ने के बीच खून के निशान और घसीटकर ले जाए गए अवशेष देखे, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ताज़ा पदचिह्नों का ट्रेस किया। पिछले कुछ सप्ताह से क्षेत्र में बाघ की गतिविधि लगातार देखी जा रही है और इससे पहले भी दो-तीन बार शिकार की घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार बढ़ रही वन्यजीव गतिविधि से किसानों में डर का माहौल गहरा गया है। इससे पहले बाघ ने गांव पताबोझी में एक ग्रामीण को मार दिया था। इसके बाद कई पशुओं का शिकार किया। बाघ क्षेत्र के गांव गुलडहा, रघुनाथपुर, हरनाथपुर सहित आसपास गन्ने के खेतों में घूम रहा है। वन विभाग की ओर से निगरानी के बाद भी बाघ को ट...