नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने 34 साल पूरे किए हैं। इन सालों में एक्टर ने अपनी पहचान एक एक्शन एक्टर के रूप में बनाई। कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग, कॉमिक टाइमिंग और एक्शन से ऑडियंस का दिल जीता। अब हाल में उन्होंने अपने फिल्मी करियर पर खुलकर बात की। अक्षय ने बताया इंडस्ट्री में उनसे ज्यादा सुंदर दिखने और उनसे ज्यादा टैलेंटेड एक्टर्स हैं। उन्हें अभी तक मौला नहीं मिला है जो मौके उन्हें मिले हैं।किस्मत मायने रखती है ABP न्यूज से बातचीत में एक्टर ने बताया कि उनकी आदतों की वजह से उन्हें फिल्मों में इतने लंबे समय तक टिके रहने का मौका मिला। उनके मुताबिक ऐसे भी लोग हैं जो उनसे अच्छे दिखते हैं, ज्यादा काबिल भी हैं। लेकिन उन्हें वो मौका नहीं मिला। अक्षय ने कहा, "बहुत सारे लोग मुझसे अच्छे दिखते...