फिरोजाबाद, मई 26 -- शादी की तैयारियों में डूबा परिवार इन दिनों टेंशन में है। घर में शादी की रस्में चल रही हैं, लेकिन दुल्हन की आंखों में ससुराल के ख्वाबों से ज्यादा दहशत है एक शोहदे की। परिजन भी शोहदे की धमकियों से आजिज आ गए हैं। इसके चलते शादी से पहले होने वाली दुल्हन को थाने में जाकर शोहदे के खिलाफ मुकदमा लिखाना पड़ा। मामला थाना दक्षिण क्षेत्र का है। एक युवती की शादी परिजनों ने तय कर दी है तथा पांच जून को शादी होनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं तों लोगों का पहुंचना भी शुरू हो गया है। बताया जाता है कि मोहल्ले का ही एक युवक होने वाली दुल्हन को परेशान कर रहा है। बीते दिनों तो हद हो गई, उसने रात आठ बजे युवती से कहा कि अगर उसने उससे (युवक) शादी नहीं की तो वह उसे तथा उसके घरवालों को जान से मार देगा। इसके साथ में जमकर गाली-गलौज भी की...