महोबा, सितम्बर 22 -- मुझसे शादी करो नहीं तो एसिड डाल दूंगा...। शोहदे की इस तरह की धमकी से परेशान होकर महिला परिचालक ने रविवार रात को फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। गनीमत रही कि ऐन वक्त पर परिजन आ गए और उसे बचा लिया। इससे पहले भी शादी का दबाव बनाने पर महिला परिचालक ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जमानत पर बाहर आने के बाद से वह फिर से धमका रहा है। चरखारी क्षेत्र निवासी पीड़ता ने शादी का दबाव बनाने और एसिड अटैक करने की धमकी देने पर आरोपी रईस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद से फिर से बेटी को धमका रहा है। एसिड डालने की धमकी देता है। इसी से परेशान होकर बेटी ने जान देने का प्रयास किया। हालांकि वह लोग मौके पर पहुंच गए और बेटी को फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत नाजुक होन...