नई दिल्ली, मई 5 -- साल 2004 में आई सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' इन दिनों चर्चा में है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के सीक्वल का नाम 'मुझसे शादी करोगी 2' सोचा गया है और गॉसिप्स है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन और लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में वरुण धवन के भी होने की खबर है।ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार! फिल्म का पहला पार्ट साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था और दूसरा पार्ट भी वही प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं किया गया है लेकिन वरुण और कार्तिक के नाम पर चर्चा गर्म है ऐसा दावा किया जा रहा था। अब HT ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि कार्तिक के साथ 'मुझसे शादी करोगी 2' बनाए जाने की बातें महज अफवाह हैं।मुझसे शादी...