संवाददाता, नवम्बर 4 -- यूपी के कानपुर देहात के अकबरपुर से भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने खुद को कानपुर का सबसे बड़ा बदमाश और हिस्ट्रीशीटर बता दिया। वह दिशा की बैठक में पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी से विवाद के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। हालांकि खुद को बदमाश-हिस्ट्रीशीटर कहने के तत्काल बाद उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित भी बताया। कहा कि जिस सरकार ने मुकदमे दर्ज कराए थे, उसी ने खत्म भी कराए। भोले का यह वीडियो वायरल हो रहा है। आपका अपना लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद दिशा की बैठक स्थगित कर दी गई। अंदर तो भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति पूर्व मंत्री अनिल शुक्ल वारसी ने एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए। दोनों ...