नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर मची खींचतान सीएम आवास पर हुए नाश्ते के बाद थमती हुई नजर आ रही है। दोनों ही पक्षों की तरफ से इसके बाद शांति पूर्ण और मामले को सुलझाने वाले बयान सामने आ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि पार्टी का कर्नाटक अध्यक्ष होने के नाते मुझे अपनी हद पता है। उन्होंने कहीं भी मुख्यमंत्री खिलाफ बात नहीं की है। इस मुद्दे को लेकर रविवार को मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, "मुझमें और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बीच में कोई अंतर नहीं है। पार्टी का राज्य अध्यक्ष होने के नाते मुझे अपनी हद पता है। हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "कर्नाटक के लोगों की हमारी सरकार से बहुत उम्मीदें हैं और हम उनके लिए काम करने को प्रतिबद्ध हैं। हम...