बगहा, दिसम्बर 16 -- नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि। शिकारपुर थाना के मुजौना गांव से 17 वर्षीय लड़के का अपहरण कर लिया गया है। घटना 14 दिसंबर की है।अपहृत युवक मुजौना गांव निवासी मुरारी साह का पुत्र दीपक कुमार(17) है। वह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था।लेकिन न तो वह स्कूल पहुंचा और ना ही घर लौटा है। खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन शिकारपुर थाने पहुंचे और अपहरण की आशंका जताते हुए लिखित आवेदन दिया।आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छापेमारी भी कर रही है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...