फरीदाबाद, जनवरी 13 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को गांव मुजेसर में घरों व दुकानों के आगे बने रैंप आदि को तोड़कर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक चली। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त बल्लभगढ़ करण सिंह स्वयं मौजूद रहे। फरीदाबाद नगर निगम की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीओ विनोद कुमार, तोड़फोड़ विभाग के जेई प्रवेज आलम और एरिया जूनियर इंजीनियर प्रवीन कुमार मौजूद रहे। मंगलवार की सुबह 10 बजे निगम का तोड़फोड़ का दस्ता तीन जेसीबी के साथ मुजेसर गांव पहुंच गया। जहां पर दुकानों के आगे और घरों के आगे रैंप को तीनों जेसीबी मशीनों ने तोड़ना शुरू कर दिया, हालांकि कुछ लोगों ने इस मामले में विरोध जताने की प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन व होमगार्ड के कर्मच...