फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद। गांव मुजेसर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं में एक महीने में सुधार होगा। स्वास्थ्य केंद्रों के रेफरल मामलों में गिरावट आएगी और दवाओं के लिए बीके अस्पताल नहीं रेफर किया जाएगा। इसके अलावा रोगियों के लिए स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने तक का रास्ता भी बेहतर होगा। इसे लेकर मानव अधिकार आयोग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत और नगर निगम आयुक्त को निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश मानवाधिकारी आयोग को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेसर में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव और उसके सामने बदबूदार पानी जमा होने से अन्य शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना भी किया। आयोग की टीम को प्राप्त शिकायत के अनुरूप ही अव्यवस्थाएं और गंदगी मिली...