फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मुजेसर गांव की गलियां पक्की होने का काम अधर में लटक गया है। निगम अधिकारियों ने करीब दो दर्जन गलियों में आरएमसी की सड़क बनाने के लिए 83 लाख रुपये के काम का टेंडर तो लगा दिया, लेकिन फाइल तकनीकी मूल्यांकन में अटक गई। यहीं कारण है कि मुजेसर के लोगों को आरएमसी की सड़क के लिए इंतजार करना होगा। मुजेसर गांव के सराय मोहल्ले की गली नंबर-1 से 10 तक और गांव की 14 अन्य गलियों में पुरानी सड़क की जगह आरएमसी की बनाई जानी है। निगम प्रशासन के अधिकारियों ने गांव की इन गलियों को सर्वे कराने के बाद इनका टैंडर तो लगा दिया गया, लेकिन फाइल तकनीकी मूल्यांकन में अटक गई। अब यह फाइल कब और कैसे पास होगी, यह कहना बेहद मुश्किल है। गांव के निवासी दीपक मित्तल ने बताया कि गांव में अधिकत्तर सड़कें बनी हैं, लेकिन काफी सड़कें बदहाल स्थित...