फरीदाबाद, जनवरी 20 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के गांव मुजेडी में सोमवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते घर के बाहर फायरिंग की गई। गांव की पीर वाली गली में स्थित एक घर के बाहर बदमाशों ने खुलेआम छह राउंड गोलियां चलाईं। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव के रोहित कपासिया ने अपने भाई राहुल और चचेरे भाई नितिन उर्फ तुली के साथ मिलकर यह वारदात की। बताया गया है कि करीब एक साल पहले सतपाल के छोटे भाई जितेंद्र का राहुल के साथ एक होटल में झगड़ा हुआ था। इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी देर रात कार में सवार होकर सतपाल और जितेंद्र के घर पहुंचे। आरोपियों ने पहले गली में गाली-ग...