महाराजगंज, अगस्त 25 -- महराजगंज, निज संवाददाता। मुजुरी बिजली घर के उपभोक्ताओं की बिजली कटौती की समस्या दूर नहीं हो रही है। दूसरे दिन रविवार को भी आपूर्ति समय में तीन घंटे बिजली गुल रही। हर दिन हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की सांसत हो गई है। बिजली कटौती बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मुजुरी से करीब 100 गांवों की बिजली आपूर्ति होती है। इन गांव के उपभोक्ताओं को तीन शिफ्ट में 18 घंटे बिजली मिलनी है। रविवार की दोपहर में विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में फाल्ट हो गया। अवर अभियंता की टीम फाल्ट को ढूंढ़ने में जुट गई। लेकिन माइनर फाल्ट होने के चलते टीम की पकड़ में नहीं आ रहा था। लाइनमैन को एक-एक पोल पर चढ़कर फाल्ट ढूंढना पड़ा। शाम साढ़े तीन बजे फाल्ट को ठीक कर बिजली घर से सप्लाई बहाल हुई। इसके पहले शनिवार को स...