नई दिल्ली, जनवरी 22 -- अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को अफगानिस्तान ने अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज की टीम पहले दो मैच हार चुकी है। 21 जनवरी की रात को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भी वेस्टइंडीज को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचाई। लगातार 5 गेंदों में 4 विकेट उन्होंने चटकाए। सेदिकुल्लाह अटल और दरविश रसूली ने दमदार अर्धशतक जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान ब्रैंडन किंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। अफगानिस्तान को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया था, जबकि दूसरा विकेट 37 रन पर अफगानिस्तान ने खोया था। बावजूद इसके अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट ख...