लखनऊ, अक्टूबर 8 -- हिन्दू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश में लगा मो. रजा पूरे देश में खून-खराबा कराने का मंसूबा लेकर मुजाहिदीन आर्मी बना रहा था। सरगना मो. रजा ने कई प्रदेशों में नेटवर्क तैयार करते हुए 300 से ज्यादा युवकों को जोड़ लिया था। बीटेक, एमबीए और अन्य विद्याओं में पारंगत युवाओं को भड़काऊ वीडियो से ब्रेनवॉश कर अपने मिशन को पूरा करने के लिए मुजाहिदीन आर्मी में शामिल कर लिया था। एटीएस और खुफिया एजेन्सियों ने मो. रजा और उसके साथियों के मोबाइल से कई जानकारियां हासिल कर ली थी। इसके अलावा इन लोगों के पास मिले दस्तावेजों और डायरी से भी कई महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे थे। एटीएस ने 29 सितम्बर को अकमल रजा, सफील सलमानी, मो. तौसीफ व कासिम अली को गिरफ्तार किया था। इसके दूसरे दिन सरगना फतेहपुर निवासी मो. रजा को केरल से गिरफ्तार किया था। मो. रजा के बयान...