बदायूं, सितम्बर 19 -- श्रीरामलीला कमेटी अलीगंज की बैठक मुजरिया के कृषि इंटर कॉलेज में हुई। बैठक में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धाजंलि देते हुए रामलीला महोत्सव अक्टूबर में कराने का निर्णय लिया गया। कमेटी के हाकिम सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सत्यपाल सिंह सोलंकी को रामलीला महोत्सव का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में कमेटी के दिवंगत सदस्यों रग्घू सिंह तोमर, प्रेमपाल सिंह, अनुज तिवारी और कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मेला छह से 17 अक्टूबर तक कृषि इंटर कॉलेज मुजरिया के मैदान में आयोजित किए जाने पर सहमति बनी। इस मौके पर विजयपाल सिंह सोलंकी, दीपक सोलंकी, योगेंद्र यादव, सोनपाल सिंह, जबर सिंह, शिवकुमार शर्मा, ओमप्रकाश पाल, आर्येंद्र सिंह, भुवनेश, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...