बदायूं, अक्टूबर 12 -- थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम अवनीश राय व एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने शिकायतें सुनी गई। एवं उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसमें से भूमि व राजस्व विवाद से संबंधित छह शिकायतें आईं। जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष चार शिकायतों के निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम सहसवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...