मुरादाबाद, मई 5 -- गन्ने में कीट के प्रकोप और उसके प्रभाव का आंकलन मुजफ्फर नगर गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिकों ने किया। ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र में स्थिति रानी नागल चीनी मिल के क्षेत्र में उन्होंने पायरिल्ला का प्रकोप पाया। किसानों को उन्होंने टिप्स भी दिए। प्रदेश के आयुक्त गन्ना एंव चीनी प्रमोद कुमार उपाध्याय के निर्देश पर गन्ना शोध केंद्र मुजफ्फरनगर के वैज्ञानिकों की टीम ने जिला गन्ना अधिकारी राम किशन के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति देखी। भ्रमण के दौरान वैज्ञानिकों की टीम ने ग्राम लालापुर पीपलसाना में किसान ओमवीर सिंह के खेत पर गन्ना किस्म को.98014 के प्लॉट, ग्राम बढ़ापुर में भूदेव के खेत पर गन्ना किस्म को.15023 को देखा। देशवीर के गन्ना किस्म को.98014 ग्राम बहादुर नगर में किसान गजराम सिंह के गन्ना किस्म को.15023 तथा ग्राम राजूपुर क...