बांदा, दिसम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता राइफल क्लब मैदान में गुरुवार को रज्जब खां मेरियल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला जीतकर मुजफ्फर नगर की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में प्रयागराज, बांदा, मुजफ्फरनगर, हिरा मॉडल,जेएन कॉलेज, बांदा, निवाड़ी, तिंदवारा,धमना सहित 12 कबड्डी टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विकल्प शर्मा, कमल सिंह यादव, प्रकाश साहू, सुनील सक्सेना, कुक्कू माली, राजेन्द्र अवस्थी ने सामूहिक फीता काट कर किया। सभी टीमों ने अपने-अपने प्रारंभिक मैच खेले और नॉकआउट क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत आगामी मुकाबले में प्रवेश किया। पहला सेमीफाइनल बांदा व प्रयागराज के मध्य खेला गया, जिसमें बांदा ने 21/29 से 8 पॉइंट जीत कर फ़ाइनल में प्रवेश किया। वही...