प्रयागराज, मार्च 5 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कौड़िहार की पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनीता यादव के पति कुंदन सिंह ने बुधवार को मुजफ्फर गैंग पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए नवाबगंज थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से गैंग के चार बदमाशों ने कुंदन सिंह को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने तक की धमकी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। नवाबगंज थानाक्षेत्र के फतूहपुर निवासी कुंदन सिंह की तहरीर के अनुसार, वह बुधवार को हथिगहां में अपनी जमीन की चारदीवारी की मरम्मत कराने पहुंचे थे। इसी बीच कार में सवार जार्जटाउन निवासी युवक सहित चार लोग पहुंचे। शराब के नशे में धुत बदमाशों ने खुद को मुजफ्फर गैंग से जुड़े होने की बात कही। साथ ही जमीन छोड़कर भाग जाने की धमकी दी। इसका विरोध करने पर कुं...