प्रयागराज, अप्रैल 27 -- नवाबगंज थाने की पुलिस टीम ने रविवार को दो आरोपियों को 24.300 किलोग्राम गांजा और चोरी की एक बाइक के साथ पकड़ा। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अकरम निवासी ग्राम चफरी थाना नवाबगंज और अब्दुल खालिक उर्फ रिंकू निवासी मंडुवाडीह वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर ताजपुर उर्फ भीखनपुर के समीप गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों का मुजफ्फर गैंग से जुड़ाव होने की बात सामने आई है। आरोपी मोहम्मद अकरम जेल में बंद ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर का भाई बताया गया है। उस पर प्रयागराज के विभिन्न थानों में पहले से कुल नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। मोहम्मद अकरम पूर्व में भी जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...