प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। कुख्यात गोतस्कर मोहम्मद मुजफ्फर गैंग के सदस्य योगेंद्र शुक्ला को नवाबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह डॉयल 112 के पुलिसकर्मियों से बदसुलूकी के मामले में वांछित था। योगेंद्र शुक्ला की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि अभियुक्त पशु तस्कर मुजफ्फर गैंग का सक्रिय सदस्य है। उस पर गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...