मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पूमरे डिब्रूगढ़ और लखनऊ के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन न्यू तिनसुकिया, गुवाहाटी, कामाख्या, कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और गोरखपुर के रास्ते चलेगी। पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि 05905 डिब्रूगढ़-लखनऊ स्पेशल 19 दिसंबर को डिब्रूगढ़ से दोपहर दो बजे खुलेगी जो न्यू तिनसुकिया-गुवाहाटी-कामाख्या-अलीपुरद्वार के रास्ते 21 दिसंबर की शाम 4:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। फिर यही ट्रेन 05906 लखनऊ से 23 दिसंबर को की रात 11:30 बजे चलेगी जो खुलेगी जो 26 दिसंबर की तड़के सुबह 05:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन का रास्ते में दोनों तरफ से सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया और कटिहार में ठहराव होगा।

हिंदी...