मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। निर्माणाधीन मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास में आधा दर्जन स्थल ऐसे हैं, जो दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं। आवागमन के लिए रास्ता न खुले होने के बावजूद लोगों की आवाजाही हो रही है और कम ट्रैफिक के बावजूद लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसको लेकर सर्वे का आदेश दिया गया है। सड़क के पूरी तरह चालू होने के बाद इन स्थलों पर विशेष प्रबंध की जरूरत होगी, जहां दुर्घटना को रोकना चुनौती है। मोतिहारी फोरलेन में इस बाईपास के एंट्री प्वाइंट लश्गरीपुर में ही स्थिति बेहद खतरनाक है। यहां फोरलेन से इस बाईपास को एल शेप में जोड़ा गया है। बाईपास से फोरलेन पर निकलते हुए या फोरलेन में बाईपास को पार करते हुए आगे की सड़क नहीं दिखती है। यहां लगातार दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। हाल के दिनों म...