मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बस की ठोकर छात्रा की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने बुधवार को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन को काजीपुर थाना के पास जाम कर दिया। सुबह करीब सात बजे से शुरू जाम दस बजे तक रहा। तीन घंटे फोरलेन के दोनों लेन पर यातायात ठप रहा। इसके कारण कुढ़नी से हाजीपुर तक हजारों गाड़ियां फंसी रही। इस कारण मुजफ्फरपुर से पटना जाने में लोगों को सात घंटे लगे। जाम में फंसी गाड़ियों में महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हुई। कई एुम्बलेंस गंभीर मरीजों को लेकर जाम से निकलने के लिए सायरन बजाती रही। महाजाम में सात घंटे फंसने के कारण कई लोगों की फ्लाइट मिस हो गई। पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद जा रहे मनियारी इलाके के गुलाम रब्बानी ने बताया कि सुबह आठ बजे रामदयालु से बस पकड़ी थी। बस सराय में जाम में फंस गई। काफी जद्दोजहद के बाद सराय से...