प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर हडपसर(पुणे) स्पेशल ट्रेन को नियमित कर दिया है। ट्रेन नंबर 05289/90 मुजफ्फरपुर-हडपसर स्पेशल ट्रेन 15589 मुजफ्फरपुर से (सोमवार)छह अक्तूबर से और 15590 हडपसर से (बुधवार) आठ अक्तूबर से अगले निर्देश तक नियमित चलेगी। यह ट्रेन छिवकी होकर चलती है। मुजफ्फरपुर से शाम 7:35 बजे चलकर सुबह 4:10 बजे छिवकी पर आती है। वहीं वापसी में हडपसर से सुबह दस बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:10 बजे छिवकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...