मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने सोमवार को घेराबंदी कर मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर स्टेशन रोड से सीतामढ़ी के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया। सीतामढ़ी के सुप्पी के व्यवसायी कन्हाई साह पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर सौरभ मिश्रा दिल्ली में छिपा था। सुपारी लेकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह से उसके जुड़ाव की बात बताई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद बिहार एसटीएफ ने शूटर को सीतामढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया है। बिहार एसटीएफ ने बताया है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर से सीतामढ़ी के शूटर सौरभ मिश्रा को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ सीतामढ़ी के व्यवसायी कन्हाई साह ने सुप्पी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। कन्हाई साह का आरोप है कि घटना 15 सितंबर 2024 शाम साढ़े तीन बजे की है। वह अपनी दुकान...