मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समस्तीपुर मंडल में बुधवार को आयोजित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक में मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत व सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग उठी। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्र और संचालन वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति ने किया। इस दौरान उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद से चयनित समिति के दो सदस्यों मुजफ्फरपुर के अमृत ककरानिया व जयप्रकाश अग्रवाल ने 14 सुझावों का ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा। साथ ही संघमित्रा एक्सप्रेस, पाटलिपुत्रा एलटीटी सुपरफास्ट और पटना-रांची वंदे भारत को मुजफ्फरपुर तक विस्तारित करने का अनुरोध किया। इसके अलावा सीतामढ़ी से अयोध्या के बीच वंदे भारत चलाने के साथ ही मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों के अलावा...