मुजफ्फरपुर, मई 25 -- बिहार के मुजफ्फरपुर से चिर प्रतिक्षित हवाई सेवा की शुरुआत के लिए पहल शुरू हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने शनिवार को पताही हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी में इस टीम ने एक-एक बिंदू का जायजा लिया। केंद्र सरकार के आदेश पर आई यह टीम एयरपोर्ट को चालू करने की संभावना और उसके लिए जरूरी संसाधानों पर रिपोर्ट बनाकर परियोजना का प्रस्ताव सौंपेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली की अधिकारियों की टीम ने पताही हवाई अड्डा का स्थलीय भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। टीम ने मौके पर मौजूद जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी तथा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी से जरूरी जानकारी ली। टीम ने हवाई अड्डे की उपलब्ध भूमि, रन-वे की दिशा, फ्लाइट की लैंडिंग एवं टेक-ऑफ, परिसर में विद्यमान संरचना, एयर...