मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर। केंद्रीय रेल परिचालन उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद ने मुजफ्फरपुर से भागलपुर वाया सुलतानगंज के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह किया है। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को डाक से पत्र भेजा है। कहा है कि इस रूट पर ट्रेनों की कमी है। इससे रेलवे को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। श्रावणी मेला : देवघर के लिए मिले बसों को परमिट मुजफ्फरपुर। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदश शंकर प्रसाद सिंह व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा शुक्रवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष राजकुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उनसे आग्रह किया कि मुजफ्फरपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुलतानगंज, देवघर, बासुकीनाथ, तारापीठ व अन्य तीर्थ स्थल बसों द्वारा ...