मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में पिंक बसों का परिचालन लंबे इंतजार के बाद सोमवार को हो गया। इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड से सुबह करीब सवा सात बजे पहली पिंक बस शिवहर के लिए रवाना हुई। इस पर नौ महिला यात्री ने पहली बार तरियानी, शिवहर व पिपराही तक का सफल शुरू किया। वहीं चकिया और केसरिया रूट पर यात्री नहीं होने से बस स्टैंड में ही खड़ी रह गयी। इधर, शिवहर रूट की बस में अधिकांश महिलाएं नौकरीपेशा थी। उनका कहना था कि इसके परिचालन से उनकी यात्रा सुरक्षित होगी। परंतु नियमित और समय से परिचालन हो तो इसका फायदा लंबा होगा। कंडक्टर पूजा कुमारी ने कहा कि बतौर कंडक्टर उनका यह पहला अनुभव है। अभी बस में यात्री की संख्या कम है। आने वाले दिनों में भीड़ होगी। पूजा ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से उन लोगों को टिकट बु...