मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर से रोजाना 300 टन शाही लीची लखनऊ और दिल्ली पहुंच रही है। 20 से अधिक छोटी-बड़ी मालवाहक गाड़ियां प्रतिदिन जिले से रवाना हो रही हैं। इधर, बारिश से लीची की मिठास और आकार दोनों बढ़ने लगा है। मौसम अनुकूल होने से चाइना लीची में भी तेजी से विकास हो रहा है। व्यापारियों के अनुसार मौसम का यूं ही साथ मिला तो 28 मई से चाइना लीची की तुड़ाई भी शुरू हो जाएगी। कांटी के किसान सह व्यापारी भोला त्रिपाठी ने बताया कि शाही लीची की तुड़ाई शुरू हो चुकी है। गुरुवार से शाही लीची की तुड़ाई में और वृद्धि होगी। उसके बाद माल भेजने वाली गाड़ियों की संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि अभी एक किलो लीची में 60 पिस आता है। मगर 26 मई के बाद से 40 लीची का वजन एक किलो हो जाएगा। सड़क मार्ग से लीची भेजना सुविधाजनक...