मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- बिहार से दक्षिण भारत जाने वाले प्रवासियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने बेंगलुरु के लिए 05545 अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का निर्णय लिया है। आगामी 11 व 12 नवंबर को इसका परिचालन मुजफ्फरपुर से होगा। मुजफ्फरपुर जंक्शन से यह ट्रेन रात के 9.15 बजे खुलेगी। मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर होते हुए विजयवाड़ा के रास्ते एसएमवीटी बेंगलुरु जाएगी। इधर, शुक्रवार की रात मुजफ्फरपुर से बेंगलुरु सिटी के लिए एक विशेष ट्रेन का परिचालन किया गया। दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों की अच्छी भीड़ रही है। बता दें, शुक्रवार को सुबह से ही लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ रही। सुबह लिच्छवी, सद्भावना एक्सप्रेस, बिहार संपर्कक्रांति, गों...